मधेपुरा, दिसम्बर 19 -- आलमनगर एक संवाददाता खुरहान के रामखेलावन झरीलाल डिग्री महाविद्यालय में गुरुवार को तीसरे दिन सेमेस्टर वन की परीक्षा कदाचारमुक्त हुई। परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने बताया कि सत्र 2025-29 का एमआईसी वन के तहत सेमेस्टर वन की परीक्षा ली गई। पहली पाली में कला संकाय के 425 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था, जिसमें 11 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कला संकाय में हीं कुल 175 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। जिसमें दो छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। सीएस सह प्राचार्य सुनीता कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिया गया है। परीक्षा में पंचम कुमार सिंह, भरत कुमार, मंजु कुमारी, रिमझिम कुमारी, अंकिता सिंह, प्रियंका कुमारी, निम्मी कुमारी, लभली कुमारी, अभिनव धीर, मौसम कु...