मधेपुरा, मई 18 -- आलमनगर एक संवाददाता। रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री महाविद्यालय खुरहान में पार्ट थ्री की परीक्षा ली जा रही है। शनिवार को दो पाली में आयोजित परीक्षा में विभिन्न विषयों की परीक्षा ली गई। परीक्षा नियंत्रण रीणा कुमारी ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में इतिहास, फिलासफी, एलएसडब्लू विषय का परीक्षा ली गयी। जबकि दूसरी पाली में सोशियोलॉजी, अर्थशास्त्र, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। प्राचार्या सुनीता कुमारी ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए वीक्षक के रूप में अनुपम कुमार, निम्मी सिंह, रिमझिम कुमारी, भवानी कुमारी, दीपक कुमार, अभिनव धीय आदि को प्रतिनिधित्व किया गया है। मौके पर कॉलेज के सचिव प्रभात कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...