हापुड़, नवम्बर 23 -- आर.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को राजकुमार गोयल हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में संपन्न हुई। जूनियर वर्ग का विषय "क्या हिंसक वीडियो गेम पर प्रतिबंध लगाना चाहिए" तथा सीनियर वर्ग का विषय "क्या जलवायु परिवर्तन मुख्यत: मानवीय गतिविधियों के कारण होता है" रखा गया। प्रतियोगिता में हापुड़, पिलखुवा व गाजियाबाद के 15 स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और प्रभावशाली अभिव्यक्ति के साथ अपने विचार प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। प्रतियोगिता का निर्णय अनुभवी एवं विशिष्ट विद्वानों से निर्मित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के चेयरमैन प्रदीप राणा, डायरेक्टर...