गाज़ियाबाद, सितम्बर 5 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आरकेजीआईटी) में शुक्रवार से तीन दिवसीय नेक्सजेन हैकाथॉन 2025 का शुभारंभ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अपने नवाचारों और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। नेक्सजेन हैकाथॉन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए सरकार की स्टार्ट-अप नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।संस्थान के उपाध्यक्ष अक्षत गोयल ने कहा कि आगामी नेक्सजेन हैकाथॉन कृषि विषय पर आधारित होगी, ताकि विद्यार्थी तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नए समाधान प्रस्तुत कर सकें। प्रतियोगिता में प्र...