धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) का गठन नहीं होने से नाराज जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिंह, डीपीएम नीरज यादव और डीएएम सुबोध कुमार को जमकर फटकार लगाई। वे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। लगभग तीन घंटे चली इस बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष ने अस्पताल संचालक और मरीजों के इलाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूछताछ की। ज्यादातर मामलों में अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। इस दौरान रोगी कल्याण समिति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी फेंकाफेंकी करने लगे। इससे नाराज जिप अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि वे लोग काम नहीं कर सकते तो अपना इस्तीफा दे दें। सिर्फ हाथ जोड़ने से काम नहीं चलेगा। आयुष्मान भारत योजना ...