बिजनौर, मई 4 -- आरकेएसएम पब्लिक स्कूल में छात्र संसद का गठन हर्षोल्लास के साथ किया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत हुए इस चुनाव में अलीशा अंसारी को प्रधानमंत्री और तनिष्क प्रताप को गृह मंत्री चुना गया। मतदान प्रक्रिया चुनाव अधिकारी कमलजीत सिंह नूर और अनुराग त्यागी की देखरेख में संपन्न हुई। छात्र संसद में शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, कला, वित्त, अनुशासन समेत विभिन्न विभागों के लिए छात्र-छात्राओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाचार्य आशाराम राजपूत ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई और उन्हें जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। स्कूल प्रबंधक बलराम सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल भविष्य के सशक्त नागरिकों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर...