अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आरकेएन पब्लिक स्कूल हासिमगढ़ छितूनी में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। टैगोर हाउस को चैम्पियन घोषित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएनएल के मुख्य अभियंता राकेश कुमार और उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नवम मंडल फैजाबाद के पूर्व महामंत्री अरविंद कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण किया। इसके पूर्व अभिभावक संघ के संरक्षक देवेंद्र प्रसाद वर्मा और विद्यालय प्रधानाचार्य थॉमस डॉन बॉस्को मोकटन ने अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में टैगोर हाउस की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन (सिंगल्स), क्रिके...