आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- ग़म्हरिया। आरका जैन यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दूसरे पक्ष के फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र प्रीतम यादव ने भी नवजीत सिंह सिद्धू एवं उनके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि बीते 4 सितंबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे नवजीत सिंह सिद्धू एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही उनके उपर उल्टे धार्मिक आरोप लगाकर उनके विरुद्ध ग़म्हरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया। आवेदन की प्रतिलिपि जिले के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रेषित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...