हरदोई, दिसम्बर 7 -- सांडी। करीब छह दिन पहले स्कूल परिसर में संचालित आरओ प्लाण्ट के कामगारों की मौजूदगी में सामान चोरी पर पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कामगारों पर चोरी का शक जारी किया। गांव सादुल्लापुर निवासी शिवम पाण्डेप ने बताया कि गांव स्थित उनके शकुन्तला देवी पब्लिक स्कूल में स्थित आरओ प्लाण्ट से एक मोटर, दो एसी कंप रेशन, थ्रेशर साफ्ट, आटो की चार्जर और बैटरी समेत कई सामान चोरी हो गए थे। इस पर उनकी ओर से आरओ प्लाण्ट में काम करने वाले लोनार थाने के गांव सकरा निवासी शोभित और पुन्निया निवासी उसके साथी प्रवीण पर शक जताई गई थी। नतीजन पुलिस दोनों को थाने ले आई। पीड़ित के मुताबिक आरोपितों से कुछ सामान बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...