गंगापार, जून 23 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित एक आरओ प्लांट में सोमवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने प्लांट संचालक और उसके बेटे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शंकरगढ़ थाने में लिखित तहरीर दी है। पूनम सिंह निवासी हज्जी टोला थाना शंकरगढ़ ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि में उनके पति 30 वर्षीय अभिजीत सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह नगर पंचायत क्षेत्र के एक आरओ प्लांट में मजदूरी करते थे। सोमवार को काम के दौरान प्लांट में करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट संचालक व उसका बेटे ने न सिर्फ लापरवाही बरते है बल्कि परिजनों को सूचना दिए बिना ही अभिजीत को एक निजी अस्पताल में छोड़कर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्र...