गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने आरओ प्लांट और वाहन धुलाई केंद्रों द्वारा भू-जल के अत्यधिक दोहन और बर्बादी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगर निगम कार्यसमिति की 8वीं बैठक में इसे लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हैं। अब आरओ प्लांट और वाहन धुलाई केंद्र संचालकों को अनिवार्य रूप से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करना होगा, साथ ही वार्षिक पंजीकरण और मासिक शुल्क भी देना होगा। प्रस्ताव पर निगम बोर्ड बैठक में चर्चा होगी। महानगर में प्रतिदिन लाखों लीटर भू-जल का अपव्यय हो रहा है। इसे रोकने के लिए नगर निगम द्वारा नए नियम लागू किए जा रहे हैं। इस प्रस्ताव पर 17 फरवरी को नगर निगम की बोर्ड बैठक में चर्चा होगी, जहां इसके पारित होने की पूरी संभावना है। हालांकि, विपक्षी पार्षदों ने इस पर आ...