देवघर, अप्रैल 8 -- मधुपुर प्रतिनिधि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने सोमवार को चुनावी प्रक्रिया की जायजा का लेने पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पहुंचे व चुनाव संचालन समिति सदस्यों से नामांकन और अन्य चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एसडीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार उन्हें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव कार्य को संचालित किया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसाइटी एक प्रकार का समाज के लिए संजीवनी बूटी है, जो दायित्व मिला है, उसे निभाया जा रहा है। उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पांडेय और बीडीओ अजय कुमार दास भी चुनाव संचालन में सहयोग करे...