मैनपुरी, जुलाई 31 -- आरओ कोर्ट में नए वादों की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों को डीएम ने सोमवार को इस मसले पर समाधान देने का भरोसा दिया है। आठ जुलाई से हड़ताल कर रहे वकील नए वादों को आरओ कोर्ट में ही लिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में तीन बार वकीलों के प्रतिनिधि मंडल की डीएम से वार्ता भी हो चुकी है। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान डीएम अंजनी कुमार सिंह वकीलों के बीच पहुंचे और उनका ज्ञापन लेकर उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिया। डीएम ने भरोसा तो दिया है लेकिन वकीलों ने अंतिम फैसला होने तक हड़ताल जारी रखने का एलान भी कर दिया है। गुरुवार को वकीलों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। माइक लेकर वकीलों ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी। वकील कह रहे हैं कि आरओ कोर्ट में नए वादों को न लिए जाने का फैसला करके अधिकारियों ने मनमानी करने ...