लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि सपा और उसके मुखिया को इतने बड़े दिव्य और भव्य महाकुम्भ में सिर्फ कमियां ही नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह सपा की भूल है कि इतने बड़े आयोजन में चंद कमियों को ट्वीट कर देने से सनातनी लोग सपा के समर्थक हो जाएंगे। वे सोमवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान बिजली के खंभे पोस्ट करने वाले सपा मुखिया को समझना चाहिए कि वहां की बिजली व्यवस्था की तारीफ नासा ने भी की है। जहाज का किराया महंगा होने की दुहाई देने वालों को मार्केट का बूम दिखाई नहीं देता। शर्मा ने कहा कि बचपन से आरओ का पानी पीने वाले गंगाजल की पवित्रता पर सवाल न उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...