मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राजस्व महा अभियान शिविर के आयोजन से पहले बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी जमीन के कागजात को ऑनलाइन करने के लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल पर अपलोड किया। इनका ऑनलाइन आवेदन का निष्पादन नहीं हो रहा है। यह आवेदन संबंधित अंचल के राजस्व अधिकारी व सीओ के लॉगिन में ही लंबित है। इसका परिणाम यह है कि राजस्व महा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर में उनको जमाबंदी पंजी नहीं मिल रही है। उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि उनकी जमाबंदी पंजी में किसी तरह की त्रुटियां तो नहीं रह गई है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में ऐसे किसान शिविर व जमाबंदी वितरण कर रहे कर्मियों के पास दौड़ लगा रहे हैं। शिविर से पहले किया गया ऑनलाइन आवेदन : मीनापुर के कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने पांच से दस अगस्त के बीच अपनी ज...