कौशाम्बी, जुलाई 25 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई को आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने की गई तैयारियों/व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र रिजवी इंटर कॉलेज और करारी इंटर कॉलेज में बनाए गए सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक कक्ष के भ्रमण के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां/कार्रवाई समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से स...