सोनभद्र, जुलाई 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में 15 केंद्रों पर रविवार को आरओ और एआरओ की परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। इस दौरान कुल 3591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 2649 ने परीक्षा दी। कई परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही पर्यवेक्षक और डीआईओएस ने निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सीधे मुख्यालय से की जा रही थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आरओ व एआरओ की परीक्षा 15 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले ही करीब आठ बजे ही केंद्र के कड़ी जांच करने के बाद अंदर प्रवेश करा दिया गया था। पिछले साल परी...