शामली, जुलाई 22 -- जनपद में यूपीएससी आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ(सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा के लिए 20 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इन विद्यालयों में 9500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाकेंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा आगामी 27 जुलाई में होगी। 27 जुलाई में होने वाली आरओ एवं एआरओ परीक्षा के लिए जिले में तैयारियां पूरी की जा रही है। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में होगी। परीक्षा में लगभग साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिले के 20 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। डीएम परीक्षा में नोडल अधिकारी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि प्रश्नपत्रों को त्रिस्तरीय लॉक वाले गोपनीय ट्रंक बॉक्स में रखा जाएगा जो पांच स्तरीय टेम्पर्ड प्र...