प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिए। मुख्य परीक्षा दो और तीन फरवरी को लखनऊ में कराई जाएगी। आरओ/एआरओ के 419 पदों के लिए 7509 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। हालांकि अर्ह नहीं होने पर आयोग ने 116 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए थे। आरओ एआरओ 2023 भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए कुल 2,382 केंद्रों पर कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...