वरिष्ठ संवाददाता, जून 17 -- आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी को एसटीएफ ने मंगलवार को कौशांबी से गिरफ्तार किया। मऊ जिले का रहने वाला आरोपित आयुष पांडेय प्रयागराज की एक कोचिंग में पढ़ाता था। उसके खिलाफ मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद इनाम भी घोषित किया गया था। लगभग दो साल से वह फरार चल रहा था। फरवरी 2023 में आरओ-एआरओ परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला आया था। एसटीएफ अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी मामले में मऊ जिले बभनपुरा थाना रानीपुर का रहने वाला आयुष पांडेय के फरार होने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर लगभग सवा एक बजे कौशांबी की करवरिया शुगर मिल के सामने से आरोपित आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें- हाथरस में 4...