प्रयागराज, अप्रैल 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सिविल लाइंस पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। इसके पहले बीते शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में दोनों के खिलाफ लिखापढ़ी की गई और फिर न्यायालय में पेश किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की टीम ने गुरुवार को आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा लीक मामले में परीक्षार्थी शाहिद सिद्दीकी निवासी नईबस्ती कोतवाली मुगलसराय, चंदौली और नमन भांबरी निवासी करमवीर नगर, नरेला शंकरी, थाना पीपलानी भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया था। दोनों को सिविल लाइंस थाने में दाखिल कराते हुए लिखापढ़ी की गई। इसके बाद एसटीएफ के अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की। सिविल लाइंस...