हाथरस, जुलाई 21 -- 27 जुलाई को 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी लिखित परीक्षा आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। 27 जुलाई को जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा। परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर एक एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। इसके लिए प्रशासन के स्तर से जिम्मेदारी तय की जा चुकी है। 27 जुलाई को आरओ-एआरओ परीक्षा को आयोजित कराए जाने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सीबीएसई व यूपी बोर्ड के कुल 29 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित पूर्व में हो चुकी है। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए स्पष्ट निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आरओ एआरओ परीक्षा आयोज...