प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आरओ एआरओ परीक्षा में धांधली करने और संगठित गिरोह के सदस्य सुभाष चंद्र यादव को कैंट थाना पुलिस ने लखनऊ में दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने के साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, कोविड के दौरान मोहम्मद शमीम सिद्दीकी निवासी अरईस थाना सोरांव प्रयागराज द्वारा एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन करने की जानकारी मिली थी। गिरोह के सदस्य विभिन्न व्यक्तियों से अवैध धन प्राप्त कर हाईकोर्ट इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी और अन्य पदों पर आयोजित परीक्षाओं में धांधली कराकर फर्जी नियुक्ति करते थे। एसटीएफ ने अप्रैल 2019 को एगिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जबकि, सुभाष चंद्र यादव निवासी गंगाखेड़ा मानक नगर थाना कृष्...