कौशाम्बी, जुलाई 27 -- भरवारी के तीन कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इनमें भवंस मेहता विद्याश्रम, नेशनल इंटर कालेज और हुबलाल इंटर कालेज शामिल था। तीनों कालेज में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था। छह सौ से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षा दिलाने के लिए अभिभावक अपने-अपने वाहनों से आए थे। परीक्षा को लेकर पुरानी बाजार भरवारी में सुबह भीषण जाम लग गया था। इसको लेकर लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई परीक्षार्थी जाम में फंस गए थे। सेंटर की जानकारी होने पर वह पैदल ही पहुंच गए। जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...