प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस का पहरा लगा है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने रविवार की सुबह परीक्षा के दौरान कई केंद्रों का पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक करने साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को सतर्क और पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। किसी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि दिखने पर तत्काल आलाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...