हाथरस, जुलाई 24 -- जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित करायी जाने वाली आरओ-एआरओ-2023 परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को समय प्रश्न पत्र एकत्र कर परीक्षा केन्द्रों पर समय से उपलब्ध कराने और परीक्षा समाप्ति के उपरांत एकत्र किये गये प्रश्नपत्रों को निर्धारित स्थान पर जमा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करने एवं सम्बन्धि...