बुलंदशहर, जुलाई 17 -- जिले में आरओ और एआरओ (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा के लिए तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। परीक्षा कराने के लिए आयोग ने 23 केंद्र बना दिए हैं और इन पर दस हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछली प्रारंभिक परीक्षा निरस्त होने के कारण आयोग का इस बार केंद्रों सख्त पहरा रहेगा और परीक्षार्थियों की केंद्रों पर बायोमैट्रिक होगी। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। आयोग से परीक्षा संबंधित सामग्री केंद्रों पर पहुंचनी शुरू हो गई है और एक टीम भी जिले में आकर केंद्रों पर निरीक्षण करेगी। दस हजार परीक्षार्थी केंद्रों पर पंजीकृत हैं। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा गत वर्ष हुई थी मगर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय पर हंगामा किया...