मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ (समीक्षा अधिकारी) व एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा- 2025 आज 28 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा है। सभी केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र प्रभारियों की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा से एक दिन पूर्व डीएम-एसएसपी, डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को आंकलन किया। कई केंद्रों पर छोटी-मोटी कमियों को तुंरत दूर करने के निर्देश दिए गए। आज जिले में बने 28 केंद्रों पर 13032 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होकर साढ़े 12 बजे तक चलेगी। जिले को तीन जोन में बांटा है, जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तीनों एडीएम को...