उन्नाव, जुलाई 27 -- उन्नाव, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा रविवार को जिले के 26 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान 10848 में से 6172 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य अध्ययन और इतिहास के प्रश्नों ने काफी उलझाया। वहीं, नकलविहीन परीक्षा के लिए डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर ने कई केंद्रों पर जांच की। इसके अलावा डीआईओएस सुनील दत्त और ड्यूटी में लगाए गए अफसर भी पूरी तरह सतर्क रहे। परीक्षा पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगे थे। हर केन्द्र पर केन्द्र और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रही। सुरक्षा के...