बागपत, जुलाई 26 -- जिले में रविवार को होने वाली (आरओ-एआरओ) समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर शुक्रवार को डीएम अस्मिता लाल ने सभी अफसरों की बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार केंद्रों पर परीक्षा को संपन्न कराया जाए। परीक्षा संबंधित सभी सामग्री को केंद्रों पर समय से पहुंचा दिया जाए। 500 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखा जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को आरओ-एआरओ परीक्षा को कराया जाएगा। जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। केंद्रों पर जो सेक...