बागपत, जुलाई 19 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को जनपद के 22 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसकी तैयारियों को लेकर एडीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कहा कि परीक्षा के चलते जनपद तीन जोन में बांटा गया है, जिसके जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम होंगे। एडीएम पंकज वर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात रहेंगे...