प्रयागराज, फरवरी 11 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) आदि 2023 की प्रारंभिक परीक्षा ने जाड़े में अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिए। सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर देख अभ्यर्थी उलझ गए। विशेषज्ञों और छात्रों की मानें तो अन्य वर्षों की तुलना में इस साल का पेपर काफी कठिन था। इसलिए मेरिट बहुत अधिक जाने के आसार नहीं है।सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में 80 प्रतिशत से अधिक सवाल सुमेलित करने वाले और कथनों पर विचार करने वाले थे जिन्होंने अभ्यर्थियों को काफी उलझाया। विशेषज्ञों की मानें तो परंपरा से हटकर प्रश्न आए थे। विज्ञान के सेक्शन में इंजीनियरिंग के प्रश्न पूछे गए थे तो अर्थशास्त्र में एकाउंटेंसी के भी प्रश्न थे। थ्योरी की बजाय एप्लीकेशन आधारित प...