प्रयागराज, जुलाई 26 -- लोक सेवा आयोग की आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की गई है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग-कानपुर सेंट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन बनारस से 26 जुलाई को प्रयागराज होकर कानपुर सेंट्रल के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 05187 बनारस-कानपुर सेंट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन बनारस से शाम छह बजे प्रस्थान कर हरदत्तपुर से 6:12 बजे, राजातालाब से 6:20 बजे, माधोसिंह से 6:40 बजे, ज्ञानपुर रोड से सात बजे, हंडिया खास से 7:25 बजे, झूंसी से 8:10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 8:32 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 8:52 बजे, फतेहपुर से 10:15 बजे से चलकर 11:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन आठ मेमू रेकों से चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर...