प्रयागराज, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 एक पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली बार राज्य के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। इसमें एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे। आयोग की परीक्षा में ऐसा पहली बार होगा कि हर केंद्र पर एक सेक्टर व एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। सूबे में कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। अकेले प्रयागराज में 106 केंद्रों पर 46,032 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करेंगे और ...