पीलीभीत, जुलाई 27 -- आरओ एआरओ परीक्षा रविवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गई। वहीं परीक्षा के दौरान ड्रमंड कॉलेज में एक छात्रा गरमी में बेहोश होकर गिर पड़ी। उसका प्राथमिक इलाज किया गया। आरओ एआरओ परीक्षा रविवार को 14 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 6000 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। लेकिन आधे से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शाहजहांपुर के कलान से पेपर देने आई श्यामा पुत्री रामप्रसाद को गोद में लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आई। इसके बाद छात्रा को प्राथमिक उपचार देकर ओआरएस आदि दिया गया। करीब पंद्रह मिनट बाद अभ्यर्थी को होश आया। उसने पेपर देने की जिद की। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद परीक्षा केंद्र में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...