फतेहपुर, जुलाई 22 -- फतेहपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है। परीक्षा 27 जुलाई को 22 केंद्रों में होंगी, जिसमें 9216 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अधिकारियों कर्मचारियों का डयूटी प्लान तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर भी निर्देशित किया है। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने समीक्षा अधिकारी सहायक समीखा अधिकारी वर्ष 2023 की प्रारंभित परीक्षाओं को नकलविहीन, निष्पक्ष, पारदर्शिता संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया। केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि की डयूटी...