प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करने और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी का कटऑफ जारी करने आदि मुद्दों को लेकर संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच से जुड़े प्रतियोगी छात्रों ने रविवार शाम पांच बजे से सलोरी डेलीगेसी में गंगेश्वर मंदिर से लेकर विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ संवाद किया। छात्रों ने चयन आयोगों की मंशा पर सवाल उठाते हुए प्रश्न किया कि जब प्रश्नों पर आपत्ति मांगी जाती है तो उसका निस्तारण सार्वजनिक क्यों नहीं किया जाता। छात्रों ने सोमवार शाम 6:30 बजे शनिदेव मंदिर से ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज तक मोमबत्ती मार्च निकाल कर अपनी मांग रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार सुबह 11 बजे लोक सेवा आयोग का घेराव करने की रणनीति बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...