प्रयागराज, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बगैर अंतिम उत्तर कुंजी और अंकपत्र जारी करने से प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कटऑफ को लेकर संशय में हैं और लोक सेवा आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से प्रारंभिक परीक्षा हो जाने के बाद आयोग की ओर से न तो अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाती है और न ही अंकपत्र। ऐसे में अभ्यर्थी यह नहीं जान पाते कि वह कितने अंकों से असफल हो गए। शिवाजी पार्क मम्फोर्डगंज में बुधवार को हुई संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच की बैठक में अभ्यर्थियों पंकज पांडेय, प्रशांत सिंह, आशीष सिंह, रोहित, शिवम आदि का कहना था कि पहले आयोग अंतिम उत्तरकुंजी के सा...