प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई को जिले के 106 केंद्रों पर होने जा रही आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1918 बाह्य कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि 27 जुलाई को सुबह सात बजे आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। 610 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए आरक्षित रखा गया है। केंद्रों के लिए 106 बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...