दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। बिहार की डबल इंजन सरकार में दरभंगा सहित मिथिला का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। दोनार सहित अन्य सभी आरओबी तथा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे ससमय पूरा किया जाएगा। ये बातें गुरुवार को पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ भेंट करने के बाद सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। सांसद ने इस दौरान दरभंगा शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर, आरओबी व आमस- दरभंगा एक्सप्रेस वे कार्य को लेकर समीक्षा की। सांसद ने कहा कि दोनार गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 134 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। सेतु बंधन योजना से दरभंगा के लिए पहली बार आठ आरओबी के निर्माण की पहल की गई। सांसद डॉ. ठाकुर ने दोनार आरओबी को सहरसा तथा खगड़िया तक की दूर...