घाटशिला, जनवरी 24 -- - साइड पर किसी तरह की नहीं थी सुरक्षा इंतजाम - ट्रैक्शन तार से स्केल सटने पर हुई घटना घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला थाना क्षेत्र के कटिंग पाड़ा के समीप बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज में मापी के काम करने के दौरान हाइवा चालक के रेलवे ट्रैक्शन तार की चपेट में आने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे कार्य की देखरेख कर रहे दांगी नामक मुंशी ने आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है। हाइवा का चालक रामगढ़ जिले के चरही के रहने वाले संदीप कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार लालडीह फाटक से कटिंगपाड़ा तक रेलवे फ्लाई ओवर बनाने का काम गति सति योजना के तहत जय शिव कंस्टक्शन क...