दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। शहर के कटहलबाड़ी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में अधिग्रहित जमीन को लेकर भूमि मालिकों को जल्द ही ब्याज समेत बकाया मुआवजा राशि का भुगतान होगा। वर्षों से लंबित मुआवजे की समस्या का समाधान करते हुए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 155 रैयतों को ब्याज समेत कुल 6.75 करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा मंगलवार को बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने की। बता दें कि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 31 मई को 'बोले दरभंगा पेज पर भूमि मालिकों को मुआवजा नहीं मिलने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उस समय मंत्री श्री सरावगी ने इस समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही थी। अब विभाग की ओर से राशि भुगतान का निर्णय लिये जाने से संबंधित भूमि मालिकों में खुशी की लहर है। उन्होंने इस...