उन्नाव, अक्टूबर 30 -- बांगरमऊ। नगर के संडीला मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में बांगरमऊ संडीला मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के शीघ्र निर्माण की मांग की गई। यह पुल बांगरमऊ और संडीला के बीच के सबसे व्यस्त मार्ग के लिए होगा। ज्ञापन में सुनीता कुशवाहा ने कहा कि संडीला रेलवे क्रॉसिंग पर दिन में अधिकतर समय फाटक बंद रहने से जनता की रोजमर्रा की ज़िंदगी प्रभावित होती है। कई बार एंबुलेंस व छात्र समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते। यह समस्या केवल असुविधा नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और जीवन से जुड़ा प्रश्न बन चुकी है। शासन को...