गंगापार, दिसम्बर 19 -- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर दिघिया में रेलवे द्वारा बनाये आरओबी पर सुरक्षा बैरिकेडिंग व बिजली की व्यवस्था न होने से दो बाइक सवारों की बाइक सहित पुल से नीचे गिरने से मौत हो चुकी है तथा आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही सांझ होते ही अंधकार के कारण आरओबी पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। दिघिया-रामनगर मार्ग पर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के दिघिया बाजार में दो साल पहले बने आरओबी पर रेलवे विभाग द्वारा काफी खामियां बरती गयी हैं। इस आरओबी पर न तो सुरक्षा बैरिकेटिंग है और न ही बिजली की व्यवस्था की गई है। रात के समय अंधकार और बैरिकेटिंग न होने से चार दिन पहले मांडा थाना क्षेत्र के मोनाई गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र लालचंद व छह महीने पहले 27 वर्षीय संदीप निषाद पुत्र राम सागर निषाद निवासी उमापुर कला, थाना मांड...