भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तीन जगहों में बनने वाले आरओबी के निर्माण स्थलों की मिट्टी की जांच कराई गई है। रिपोर्ट पर निर्भर होगा कि पिलरों की ऊंचाई कितनी होगी। पिछले साल 15 अक्टूबर को भागलपुर-नाथनगर के बीच 306वें किलोमीटर पर एलसी नंबर-1/ए मुस्लिम हाई स्कूल के पास, एकचारी-घोघा के बीच 269वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 06 पर एकचारी रेलवे स्टेशन से 300 मीटर की दूरी पर और मुरारका कॉलेज के बगल से अकबरनगर-सुल्तानगंज के बीच 328वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 09 पर रेल ओवरब्रिज निर्माण को रेलवे से मंजूरी मिली थी। पहले पुल निर्माण निगम को बनाने के लिए कहा गया था। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार बरसात के बाद निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...