देवरिया, दिसम्बर 21 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रेलवे गेट पर जाम से निजात पाने के लिए बन रहे आरओबी का कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। सेतु निगम के बाद रेलवे ने भी अपने परिक्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए रेलवे की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस मार्ग से आवागमन को अनिश्चित समय के लिए बंद करने की मांग रखी गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए एडीएम प्रशासन ने बाकायदा पत्र जारी कर इस मार्ग पर आवागमन ठप करने का निर्देश दिया है तथा इसके विकल्प के रूप में रूट डायवर्जन की जानकारी दी है। 9 अक्टूबर 2024 को स्थानीय सांसद सहित क्षेत्रीय विधायक ने इस उपरगामी सेतु निर्माण का शिलान्यास किया था। 115 नंबर रेलवे गेट पर प्रतिदिन करीब 20 घंटे तक गेट बंद रहने से लंबा जाम लगता था। यहां हर रोज हजारों की आबादी जाम से जूझ रही थी। क्षेत्रीय विधायक...