भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर। पीरपैंती और मिर्जाचौकी, तिनपहाड़-राजमहल के बीच आरओबी के लिए निर्माण को लेकर कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इसको लेकर आठ से 15 जून के बीच अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी 09 जून और 11 जून को 40 मिनट की देरी से साहिबगंज से रवाना होगी। साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भी 08, 09 और 11 जून को 20 मिनट की देरी से खुलेगी। अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन को भी 30 मिनट रिशिड्यूल किया गया है। ट्रेन 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 जून और 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15 व 17 जुलाई को 30 मिनट देरी से आजिमगंज से रवाना होगी। महिपाल रोड-मणिग्राम रेलखंड में 07 जून से 17 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 4 घंटे का ब्लॉक लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान...