गया, फरवरी 15 -- केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा प्रखंड के रेल यात्रियों की समस्याओं को ले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पास पत्र लिखा है। पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने टनकुप्पा क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए हल करने का अनुरोध किया है। बताया गया कि टनकुप्पा स्टेशन पर आरओबी निर्माण, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का टनकुप्पा स्टेशन पर फिर से ठहराव, टिकट आरक्षण प्रणाली की सुविधा, राजगीर-कोडरमा ट्रेन संख्या 03321/ 03322 का टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव आदि प्रमुख है। हम पार्टी के प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि टनकुप्पा रेल यात्रियों की समस्या, सुविधा व ट्रेन ठहराव की समस्या दूर होगी। इसको लेकर झलक सिंह, बिनोद सिंह, विजय यादव, दिलीप सिंह, मंटू सिंह, नरेश वर्मा, पूर्व मुखिया सुधीर साव, मो. रिजवान, सरपंच भ...