जौनपुर, सितम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जफराबाद रेल सेक्शन के सिटी यार्ड नईगंज के सम्पार संख्या 9 बी पर निर्माणाधीन चार लेन रेल उपरिगामी सेतु ओवरब्रिज के कार्यस्थल का शुक्रवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने औचक निरीक्षण किया। यह ओवरब्रिज 800.762 मीटर लंबा होगा और इसकी कुल लागत 9222.84 लाख रुपये है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सेतु निगम लिमिटेड की निर्माण इकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए, ताकि जून 2026 तक निर्धारित लक्ष्य के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा हो सके। डीएम ने कहा कि ओवरब्रिज के बन जाने से जनपदवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...