लखनऊ, जुलाई 4 -- केसरीखेड़ा ओवरब्रिज लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के लिए 31 लोगों की जमीन ली गई है, उनमें से 13 की जमीन की रजिस्ट्री दो से तीन दिनों में हो जाएगी। शेष 18 के कागजात में कुछ कमियां हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। इसके दूर होते ही इस जमीन की भी रजिस्ट्री हो जाएगी। यह ओवरब्रिज 973.56 मीटर लंबा बन रहा है। इसमें 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। केसरीखेड़ा ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहित की गई स्थानीय लोगों की जमीनों में 31 लोगों की जमीनों की नॉपी का मामला अटका हुआ था, जिसे राजस्व विभाग ने सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पिछले शनिवार को पूरा कर दिया। इस नॉपी के बाद सभी लोग मुआवजा को लेकर सहमत हो गए थे। अब इन सभी की जमीन की रजिस्ट्री राज्यपाल की पक्ष में की ...